Headlines
ravan bamori vidisha

ग्राम रावण बमोरी में रोड निर्माण, आरोपों का दौर जारी

नटेरन। विदिशा जिले के नटेरन अंतर्गत ग्राम रावण बमोरी में बीते दिनो मनरेगा के तहत रोड निर्माण का कार्य मशीनों से किए जाने के मामले में खबर चलाए जाने के कुछ दिन बाद ही सरपंच द्वारा मजदूरों को रोजगार दिया जाने लगा है, लेकिन वहीं दूसरी ओर ग्राम के पूर्व सरपंच दीवान सिंह किरार ने उनके कार्यकाल के दौरान रोड पर मिट्टी डलवाने की बात कही है, जबकि वर्तमान निर्माण में जेसीबी और टैक्टर का अधिक उपयोग होने की बात कही गई।

  • मेरे कार्यकाल में डाली गई थी मिट्टीः पूर्व सरपंच
  • मशीनों का हो रहा अधिक उपयोगः पूर्व सरपंच
  • 12.50 लाख की लागत से 1 किलोमीटर सड़क निर्माण

दूसरी ओर ग्राम सरपंच का कहना है कि निर्माण कार्य में मजदूरों से काम कराया जा रहा है जबकि मटेरियल ढोने के लिए मशीन का उपयोग हुआ है। बताया गया कि 12 लाख 50 हजार की लागत से 1 किलोमीटर का यह सड़क निर्माण हो रहा है, जबकि निर्माण में डल रहे मटेरियल का अनुमान लगाकर ही जानकारी दी गई।

Back To Top