Headlines

विदिशा में मतदाता जागरूकता के लिए निरंतर हो रहे प्रयास

Vidisha | विदिशा : जिले में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं के साथ ही आम नागरिकों की सहयता से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए गतिविधियां आयोजित की जा रही है। आपको बता दें कि विदिशा जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नोडल अधिकारी स्वीप डाॅ पंकज जैन, जिला शिक्षा अधिकारी एचएन नेमा, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप डाॅ दीप्ति शुक्ला एवं डाॅ पीके मिश्रा की टीम द्वारा निरंतर मतदाता जागरूकता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। विशेष तौर पर बालिग युवाओं को मतदान की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया जा रहा है साथ ही मतदान के लिए शपथ भी दिलाई जा रही है। जिले के अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की बैठकें भी ली जा रही है जिससे चुनाव प्रक्रिया को शांति पूर्वक सफल बनाया जा सके।

Back To Top