एक्टर कादर खान का 81 साल की उम्र में निधन

NewDelhi –  बॉलीवुड एक्टर Kader Khan का का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। Kader Khan लंबे समय से बीमार थे और कनाडा के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया है. कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 में अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. इंडो-कैनेडियन मूल के थे. Kader Khan ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और 1970 और 1980 के दशक के जाने माने स्क्रीनराइटर भी रहे हैं. कादर खान अपने संजीदा और कॉमेडी दोनों ही तरह के किरदारों के लिए खास पहचान रखते हैं. गोविंदा के साथ तो कादर की कमाल की ट्यूनिंग रही है.

कादर खान को प्रोग्रेसिव सुपरान्यूक्लियर पाल्सी नामक बीमारी थी, जिसकी वजह से उन्हें बैलेंस बनाने में, चलने-फिरने में दिक्कत होती थी। इसके अलावा उन्हें डिमेंसिया (भूलने की बीमारी) भी थी।

बॉलीवुड एक्टर कादर खान का 81 साल की उम्र में निधनलंबे समय से थे बीमार

You May Also Like

More From Author