Headlines
CAIT President BC Bhartiya

कोरोना को लेकर कैट अध्यक्ष बीसी भरतिया का संदेश

नागपुर / विदिशा। व्यापारियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक करते हुए CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने एक वीडियो जारी किया है, जिसके बाद विदिशा चेंबर आॅफ काॅमर्स अध्यक्ष रवि तलरेजा तथा पदाधिकारियों ने पेम्पलेट के माध्यम से व्यापारियों को कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया है।

कैट अध्यक्ष बीसी भरतिया द्वारा जारी की गई वीडियो में बताया गया कि आज के समय में व्यापारी सबसे ज्यादा लोगों के सम्पर्क में आ रहे हैं, जिनके माध्यम से सामान के साथ पैसों का लेनदेन बड़ी मात्रा में किया जाता है। अध्यक्ष बीसी भरतिया ने व्यापारियों को संदेश दिया कि अपने नगर सेवक से बाजार को सेनेटाइज कराने की मांग करें तथा प्रतिष्ठान में भी सेनेटाइजर लगाएं जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सके, हालांकि डिजिटल पेमेंट को ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की सलाह दी गई जिससे नोटों के माध्यम से फैल रहे कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।

Back To Top