85 decibel sound can make you deaf, How ? Read Report. भारत में मुख्य रूप से शादी, चल समारोह और जयंती और खुशी के पर्व पर जुलूस रैली निकली जाती है और उसमें उपयोग होने वाले डीजे ना केवल तेज ध्वनि (Sound) और बेस से खुद को प्रभावित करते हैं बल्कि जहां से वह गुजरते हैं वहां के लोग भी प्रभावित होते हैं। यह पता नहीं लगता है कि यह शराब का नशा है या पैसे का। हालांकि पुलिस प्रशासन ऐसे समाजविरोधी लोगों पर लगाम कस सकती है लेकिन आखिकर ढील दे दी जाती है। शिकायतकर्ता भी शिकायत करने से डरता है क्योंकि सभी जगह गुडाराज है।
आपको बता दें कि 85 डेसीबल का साउंड (Sound) किसी भी व्यक्ति को बहरा (Deaf) बना सकता है। जानकारी के मुताबिक कोक्लीअ (cochlea) एक सेन्स ओरगन हमारे शरीर के कान के पास होता है जो कि शरीर को सुनने में मदद् करता है। हालांकि यदि तेज बेस वाला साउंट कई देर तक सुनने पर कोक्लीअ प्रभावित होता है जो कि सीधा ब्रेन यानि की हमारे मस्तिक्ष पर भी असर डालता है। हालांकि तेज वाल्यूम में साउंड सुनने से केवल बहरापन ही नहीं बल्कि इसके अलावा सिरदर्द, नींद की कमी, डिप्रेशन और दिन की गतिविधियों को अच्छे से पूरा ना कर पाना भी दुषपरिणाम सामने आते है।
यदि प्रशासन सख्त होता है तो एक साउंड मेज़रमेंट की मशीन लोकर एक सीमित डेसीबल देकर डीजे संचालकों को बता सकती है और यदि उस सीमित डेसीबल से ज्यादा साउंड यदि डीजे वाले बजाते हैं तो उनपर बिना किसी रह के कठोर कार्रवाई निश्चित रूप से होनी ही चाहिए।
मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात! मुरैना में बन रहा है ऐसा सोलर प्लांट, जहां 24 घंटे… Read More
भोपाल में दो दिवसीय MP Global Investors Summit 2025 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने… Read More
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां करबडोल पंचायत… Read More
20 फरवरी 2025 को, CIIT कॉलेज विदिशा ने अपनी स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों का… Read More
अमरवाड़ा। छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का अमरवाड़ा में… Read More
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के Amarwara तहसील के ग्राम पौनार में जय अम्बे पेट्रोल… Read More