अयोध्या मुद्दा – बनेगा राम मंदिर, 3 महिने में ट्रस्ट बनेगा

देश के सर्वाधिक चर्चित व विवादित अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में  9 नवंबर शनिवार 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया है। केंद्र सरकार सरकार एक ट्रस्ट बनाकर तय करेगी कि मंदिर कैसे बनेगा। वहीं हिंदू पक्षकार के वकील ने कहा कि मुस्लिम पक्षकारों को मस्जिद बनाने के लिए आयोध्या में एक जगह पर जमीन दी जाएगी। सीजेआई ने फैसला पढ़ते वक्त कहा कि सेक्शन 142 के तहत किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। जानिए कोर्ट ने क्या कहा 

11ः07 बजे: कोर्ट ने कहा, सुन्नी वक्फ बोर्ड अपना केस साबित करने में सफल नहीं रहा जबकि मुसलमानों को अलग जमीन दिए जाने की बात कही गई।
11ः10 बजे: कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार या राज्य सरकार मस्जिद के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन दे
11ः13 बजे: विवादित जमीन केंद्र सरकार के रिसीवर के पसा रहेगी, राम मंदिर के लिए 3 महिने में ट्रस्ट बनेगा।

बता दें कि कोर्ट में माइक के माध्यम से जज द्वार फैसले को सुनाया गया, जिससे की फैसले को अच्छे से सुना जा सके। बता दें कि फैसले पर जज द्वारा सिग्नेचर किए फिर जजमेंट को पढ़ना शुरू किया। जानकारी मिली है कि लगभग 500 लोग फैसले के दौरान कोर्ट में मौजूद रहे। इस मामले में बड़ी बात यह भी सामने आई है कि ASI के पास कोई सबूत नहीं है कि मंदिर को तोड़कर मज़िद बनाई गई, जबकि कोर्ट ने माना किवर्ष 1855 से पहले तक हिंदुओं का भूमि पर अधिकार था जहां हिंदु पूजा करते थे। 1934 और 1939 के दंगे के दौरान चबूतरे को लेकर बात उठी थी।

10ः23 बजे: चीफ जस्टिस का काफिला सुप्रीम कोर्ट के लिए रवाना
10ः29 बजे: चीफ जस्टिस रंजन गोगोई कोर्ट रूम में पहुंचे
10ः30 बजे: पांचों जज सुप्रीम कोर्ट के रूम नंबर एक में पहुंचे
10ः33 बजे: सारे जज के एक राय, रखने की बात सामने आई
10ः36 बजे: शिया वक्फ बोर्ड की याचिका हुई खारिज, सर्वसम्मति से फैसला आया
10ः37 बजे: निर्मोही अखाड़े का भी दावा खारिज किया गया
10ः40 बजे: लगभग आधे घंटे के बाद फैसला आने की चर्चा
10:44 बजे: ए एस आई की रिपोर्ट को खारिज नहीं करने की बात सामने आई
10ः45 बजे: चीफ जस्टिस बोले ढांचे के नीचे मंदिर के सबूत भी मिले, इस्लामिक स्ट्रक्चर नहीं था, 8वीं शताबदी का स्ट्रक्चर बताया गया
10ः51 बजे: 1949 में मस्जिद में मूर्तियां रखी गईं थी, हिंदुओं का बाहरी चबूतरे पर अधिकार हो गया था

 

देश के सर्वाधिक चर्चित व विवादित अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में  9 नवंबर शनिवार 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाने जा रहा है। जिसके चलते पूरे देश भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिला रही है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सभी स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों और प्रशिक्षण केंद्रों को आज से सोमवार तक बंद करने का आदेश दिया है।

बता दें कि पांच जजों की पीठ आज सुबह 10.30 बजे अपना निर्णय सुनाएगी। पहले अटकलें थीं कि यह फैसला 12 नवंबर के बाद आ सकता है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं। इससे पहले वह अपना फैसला सुनाएंगे।

इस मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद देश की शीर्ष अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। तभी से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई के सेवानिवृत्त होने से पहले इस मामले में फैसला आ जाएगा।

शनिवार को छुट्टी के दिन के बावजूद सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ बैठेगी और फैसला सुनाएगी। इसके मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं। धर्मगुरुओं ने भी शांति बनाए रखने की अपील की है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लिखा कि – 

अयोध्या पर कल सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ रहा है। पिछले कुछ महीनों से सुप्रीम कोर्ट में निरंतर इस विषय पर सुनवाई हो रही थी, पूरा देश उत्सुकता से देख रहा था। इस दौरान समाज के सभी वर्गों की तरफ से सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के लिए किए गए प्रयास बहुत सराहनीय हैं। देश की न्यायपालिका के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी पक्षों ने, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने, सभी पक्षकारों ने बीते दिनों सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जो प्रयास किए, वे स्वागत योग्य हैं। कोर्ट के निर्णय के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अपील करते हुए लिखा है कि –

मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रशासन सभी की सुरक्षा व प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। कोई भी व्यक्ति यदि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

Recent Posts

विदिशा: महिला सशक्तिकरण को समर्पित वुमन्स ग्रुप का विंटर मेला संपन्न

विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More

December 18, 2024

नये स्वरूप में दिखने लगी हैं विदिशा ​जिले की गौशालाएं

विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More

December 15, 2024

शिक्षा के मंदिर में शराबी प्रधानाध्यापक का तमाशा, रीवा जिले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More

December 8, 2024

मेरठ में शाकाहारी परिवार को रेस्टोरेंट में परोसा गया नॉनवेज, वीडियो देखकर उड़ा जाएंगे होश

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More

December 8, 2024

Vatsalya Sr Sec School Vidisha | Admissions Open for 2024-25 – Hurry Up!

Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More

December 8, 2024

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडणवीस, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी की शिरकत

देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More

December 5, 2024