दिल्ली वासियों की 18 महिने उम्र घटी ?

New Delhi – दिल्ली में लगातार गिरती एयर क्वालिटी के कारण दिल्ली वासियों की उम्र लगभग 18 महिने घटने का अनुमान लगाया है। आपको बता दें कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च आईसीएमआर की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष ने मीडिया को जारी किए गए पत्र में बताया कि दिल्ली की जनता प्रतिदिन 60 सिगरेट पीने जैसी हवा में सांस लेने को मजबूर है। बताया गया हाल ही में आईसीएमआर के आकलन के मुताबिक दिल्ली में सामान्य से 5 गुना ज्यादा वायु प्रदूषण है जिसके कारण दिल्ली के लोगों की उम्र 18 महीने की कमी होने का अनुमान लगाया है। बताया यगा कि गुरूवार को भी एयर क्वालिटी बेहद खराब रही।

आईसीएमआर रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण के कारण अस्थमा और हृदयाघात के मरीजों की संख्या में लगभग 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

हालांकि राजनीति को एक तरफ रखते हुए दिल्ली वासियों को राहत देने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर सरकार को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना चाहिए।

You May Also Like

More From Author