Headlines

भारत की धरती पर उतरे राफेल | Rafale in India

नई दिल्ली/ अंबाला – 5 राफेल विमान (Rafales Fighter Plane) भारत की सीमा में प्रवेश होने के बाद अब भारती की जमीन पर अंबाला एयरबेस में लैंड कर चुके हैं। बता दें कि भारतीय सीमा में प्रवेश होती ही राफेल विमानों का आईएनएस कोलकाता द्वारा स्वागत किया, इसके बाद दो सुखोई लड़ाकू विमानों ने पांचों राफेल विमान को एस्कॉर्ट किया।

वहीं रक्षा मंत्रालय ने राफेल विमानों के वीडियो और फोटो भी साझा की हैं।

https://twitter.com/rajnathsingh/status/1288412384906711040

इन विमानों को 17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन के कमांडिंग आफिसर ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह की अगुवाई में पायलट फ्रांस से लेकर भारत आए हैं। फ्रांस से उड़ने के बाद पांचों राफेल विमान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अल डाफरा एयरबेस में रूके थे और आज सुबह ही यूएई की सरजमीन से जब राफेल विमानों ने उड़ान भरी थी, जो अब भारत की जमीन पर उतर चुके हैं।

अंबाला एयरबेस क्षेत्र के 3 किलोमीटर दायरे में धारा 144 लागू किए जाने के सहित ही भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है जबकि एक डीएसपी को पूरे इलाके का चार्ज देते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध करने के निर्देश दिए हैं।

Back To Top