कौशाम्बी में मौसमी बीमारियों का जमकर कहर, अब तक पांच की मौत

Kaushambi News | कौशाम्बी : जिले में बारिश और बाढ़ के चलते मौसमी बीमारियों का भी कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले तीन दिनों में मलेरिया और वायरल फीवर से पीड़ित डेढ़ सौ से अधिक बच्चे व बुजुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती किये गए है जिनमें से दो मरीजो में डेंगू के लक्षण भी पाए गए है। डेंगू पीड़ित मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद इलाहाबाद के लिए रिफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक जानलेवा वायरल फीवर के चलते तीन बच्चे समेत पांच लोगो की मौत हो चुकी है।

जानलेवा बुखार के कहर के चलते मासूमों की मौत के बाद भले ही स्वास्थ्य विभाग मीडिया से मौत का आंकड़ा खुलकर बताने से बच रहा हो, लेकिन जिला अस्पताल में वायरल फीवर, मलेरिया व डायरिया के बढ़ते मरीजो की संख्या ने स्वास्थ्य महकमे की बेचैनियों को बढ़ा रखा है। वायरल फीवर के रोक थाम के लिए स्वास्थ्य विभाग अब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कैप्म लगाकर मरीजो का इलाज रहा है। कौशाम्बी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सक अधीक्षक डॉक्टर दीपक सेठ का साफ तौर पर कहना है कि बाढ़-बारिश के पानी से फैली भीषण गंदगी और अचानक से मौसम में परिवर्तन आने से हर वर्ष की भांति इस बार मरीजो की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हो रही है ।

You May Also Like

More From Author