PM Modi Parliament Speech : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू केअभिभाषण पर चर्चा का जवाब देने के लिए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब लोकसभा में बोलना शुरू किया तो बीजेपी सांसदों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया. पीएम मोदी के बोलते ही विपक्ष के नेताओं ने नारेबाजी करते हुए वॉकआॅउट तक कहने की बात कही, लेकिन इसके बाद पीएम मोदी का भाषण शुरू हुआ.
पीएम मोदी ने कहा कि गणतंत्र के मुखिया के रूप में राष्ट्रपति जी की उपस्थिति एतिहासिक है, उन्होने आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाया है. पीएम मोदी ने बीते दिन हुए भाषण को लेकर तंज कसते हुए कहा — कुछ लोगों के भाषण के बाद उनके समर्थक, उनका पूरा ईकोसिस्टम उछल उठा था और खुश होकर कह रहे थे ‘ये हुई ना बात’… खैर शायद नींद अच्दी आई होगी, शायद उठ भी नहीं पाए होंगे. और ऐसे लोगों के लिए कहा गया है –
ये कह कहकर हम, दिल को बहला रहे हैं
वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं….
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि राष्ट्रपति जी के अभिभाषण के दौरान कुछ लोग कन्नी काट गए और एक बड़े नेता ने तो उनका अपमान भी कर दिया. ऐसा कृत्य हमारे जनजातीय समाज के प्रति उनकी सोच को दर्शाता है. उनके भीतर पड़ा हुआ नफ़रत का भाव, वो टीवी के सामने बाहर आ गया है. बाद में चिट्ठी लिखकर बचने की भी कोशिश की गई.
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More