भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता को संबोधित किया। प्रधामंत्री ने पहली ओर ईकोफ्रेंडली गणेश उत्सव मनाने का आग्रह किया। दूसरी ओर पीएम मोदी ने 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीती हिमा दास को शुभकामनाएं दी और वही तीसरी ओर पीएम ने छात्रों कों संदेश देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पहली ओर आप प्रधानमंत्री मोदी को गणेश उत्सव मनाने के संबंध में जनता को संबोधित करते सुनेंगे। पीएम ने देशवासियों से ईको फ्रेंडली मूर्तियों के साथ साज सज्जा का सामान सभी चीजें ईको फ्रेंडली खरीदकर गणेश उत्सव धूमधाम से मनाने का अग्राह किया है।
दूसरी ओर प्रधानमंत्री ने बताया कि फिनलेंड में हुई जूनियर अंडर 20 विश्व अथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में भारत की हिमा दास ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। देश की एक और बेटी एकता बिहार जो कि इंडोनेशिया में एशियन गेम्स की तैयारी कर रही है। पीएम ने कहा कि वह आगे बढ़ें, खेलते रहें और खिलते रहें।
तीसरी ओर पीएम ने छात्रों को संदेश दिया। पीएम ने कहा कि पढ़ाई अहम है। नया सीखते रहें और जगह जगह घूमने वाले युवाओं को उस क्षेत्र की भाषा, संस्कृति, पर्यटन स्थल के बारे में जानने को समझने को कहा। पीएम ने नौजवानों को उज्जवल भवष्य के लिए शुभकनमाएं दी है।
मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात! मुरैना में बन रहा है ऐसा सोलर प्लांट, जहां 24 घंटे… Read More
भोपाल में दो दिवसीय MP Global Investors Summit 2025 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने… Read More
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां करबडोल पंचायत… Read More
20 फरवरी 2025 को, CIIT कॉलेज विदिशा ने अपनी स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों का… Read More
अमरवाड़ा। छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का अमरवाड़ा में… Read More
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के Amarwara तहसील के ग्राम पौनार में जय अम्बे पेट्रोल… Read More