Indian Currency : अगर आपके पास भी 2000 रूपए का गुलाबी नोट रखा हुआ है तो इस वीडियो को पूरा देखिएगा. 2000 रुपए के नोट का इस्तेमाल अब मार्केट में ना के बराबर हो गया है. यहां तक की एटीएम से भी अब नोट नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में आखिर इसकी क्या वजह है आइए जानते हैं. मार्च 2023 में लोकसभा सांसद संतोष कुमार ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इससे जुड़ा सवाल पूछा था. उन्होंने पूछा था कि क्या रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी है?
इसके जवाब में वित्त मंत्री ने कहा था कि RBI की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019-20 के बाद से 2000 रुपये के नोटों की छपाई नहीं हुई है. जबकि बैंक के ATM में 2000 रुपये के नोट भरने या न भरने के लिए कोई निर्देश नहीं दिया गया है. बता दें कि देश में 2000 के नोट का सबसे ज्यादा चलन साल 2017-18 के दौरान रहा, लेकिन उसके बाद इसमें कमी आती गई. हालांकि RBI, सरकार से बातचीत करने के बाद ही नोटों की छपाई को लेकर निर्णय करती है.
कहां छपते हैं भारतीय नोट ? भारत में नोटों की छपाई चार जगहों पर होती है. महाराष्ट्र के नासिक, मध्यप्रदेश के देवास, पश्चिम बंगाल के सालबोनी और कर्नाटक के मैसूरु में ये सभी प्रेस मौजूद हैं. SPMCIL ही इन नोटों की छपाई के लिए जिम्मेदार होता है. वहीं यदि सिक्कों की बात करें तो ये मुंबई, नोएडा, कोलकाता और हैदराबाद में बनते हैं.
जब 2000 रुपए का नोट शुरू हुआ ? ₹500 और ₹1000 के नोटों को बंद किए जाने के बाद 8 नवंबर 2016 को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा 2000 रुपये का भारतीय नोट जारी किया गया था. इसके बाद 2000 रुपये का ये नोट 10 नवंबर 2016 से बाजार में चलन में है. 2000 रुपये के नोट की शुरुआत से पहले सबसे ज्यादा 1000 रूपए का नोट चलन में था. हालांकि भारत में इस समय 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये और 2,000 रुपए का नोट चलन में है.
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां करबडोल पंचायत… Read More
20 फरवरी 2025 को, CIIT कॉलेज विदिशा ने अपनी स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों का… Read More
अमरवाड़ा। छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का अमरवाड़ा में… Read More
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के Amarwara तहसील के ग्राम पौनार में जय अम्बे पेट्रोल… Read More
विदिशा के राजीव नगर स्थित CIIT कॉलेज में 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के… Read More
विदिशा: विदिशा जिले के ग्राम ओलिंजा में श्रीकालभैरव भगवान की प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर… Read More