Jaipur

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने भरी हुंकार, रैली में पहुंचे हजारों बेराजगार

Rajasthan unemployed protest : जयपुर। युवा आक्रोश महारैली में प्रदेश के हजारों बेरोजगार पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में चल रहे इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचे जिसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी सरकार से लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर जयपुर में महारैली का आयोजन किया गया जिसमें पहुचे महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि राज्य सरकार के खिलाफ इस युवा आक्रोश महारैली में प्रदेश के हजारों बेरोजगार शामिल हुए हैं. बताया गया किस प्रशासन ने उन्हे रैली निकालने की अनुमति नहीं दी, लेनिक दूसरी तरफ राजनीतिक लोग रैली और धरना प्रदर्शन कर सकते हैं, तो हम क्यों नहीं?

बेरोजगारों द्वारा पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013, प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018, शिक्षक भर्ती 2012, पशु चिकित्सक भर्ती 2019, AAO, खाद्य सुरक्षा भर्ती को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग की जा रही है. साथ ही वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 की पिकअप लिस्ट जारी की जाने की मांग बेरोजगार कर रहे हैं. तृतीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती में विशेष शिक्षकों के पद अधिक से अधिक निकाले जाने और संस्कृत विभाग रीट लेवल वन में पदों की संख्या बढ़ाई जाने, फर्जी डिग्री, डिप्लोमा, खेल प्रमाण पत्र और दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए सरकार सख्त से सख्त कानून बनाए जाने की मांगें शामिल हैं.

गौरतलब है कि, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में 21 सदस्य प्रतिनिधि मंडल की सरकार के प्रतिनिधियों के साथ हुई वार्ता विफल हो गई है. प्रदेश के बेरोजगारों की कई मांगें लंबित हैं. इनमें लंबित भर्तियों का निस्तारण, नई विज्ञप्तियां जारी करने, जारी की गई भर्तियों के सिलेबस जारी करने, पदों की संख्या बढ़ाने, बेरोजगारी भत्ते के लिए इंटर्नशिप को रद्द करने, सरकारी और प्राइवेट भर्तियों में बेरोजगारों को प्राथमिकता देने, न्यायालय में लंबित भर्तियों के मामले में कोर्ट में पक्ष रखने, परीक्षार्थियों का दुर्घटना बीमा करने, प्रतियोगिता परीक्षा का केन्द्र गृह जिले में देने और कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने वाले दोषियों की संपत्ति जब्त करने और स्कूल इमारत पर बुलडोजर चलाने की मांगे शामिल हैं. साथ ही REET पेपर लीक प्रकरण में धांधली के आरोपों से घिरे मंत्री सुभाष गर्ग का इस्तीफा दिलाने और प्रदेश में युवा बेरोजगार आयोग बनाने की मांग की जा रही है.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ द्वारा पंचायती राज JEN, एलडीसी, RAS, SI, पीटीआई, कनिष्ठ अनुदेशक, जूनियर अकाउंटेंट, रेडियोग्राफर लैब टेक्नीशियन, ईसीजी नर्सिंग भर्ती ,फार्मासिस्ट, CHO, OT technician, नेत्र सहायक, सूचना सहायक प्रोग्रामर, दंत चिकित्सक, कृषि पर्यवेक्षक, स्टेनोग्राफर, कृषि अभियंता, पुस्तकालयाध्यक्ष, ANM, APRO, PRO, जलधारी, सेनेटरी इंस्पेक्टर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कॉलेज शिक्षा में पीटीआई, लाइब्रेरियन, नगर निकायों में और जलदाय विभाग में विभिन्न भर्तियों की विज्ञप्तियां जल्द जारी करने की मांग की जा रही है.

Recent Posts

रतलाम में पथराव की घटना पर वीडी शर्मा का बड़ा बयान: तथाकथित लोग माहौल बिगाड़ना चाहते हैं…

रिपोर्ट: कमलेश शर्मा | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रतलाम… Read More

September 14, 2024

‘वात्सल्य श्रीगणपति चले जलविहार को…’ धूमधाम से हुआ वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 का समापन

विदिशा, 14 सितंबर 2024: विदिशा के वात्सल्य परिवार द्वारा आयोजित वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 का… Read More

September 14, 2024

विदिशा के समाजसेवियों ने मनाया डॉ. प्राची गुप्ता का जन्मदिन

विदिशा की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्राची गुप्ता का जन्मदिन विदिशा के व्यापारियों, वूमंस… Read More

September 14, 2024

विदिशा के CIIT कॉलेज में गणपति महोत्सव के तहत महाआरती का आयोजन

विदिशा के CIIT (Cornell Institute of Information Technology) कॉलेज में गणपति महोत्सव के अवसर पर… Read More

September 14, 2024

अशोकनगर: समाजसेवी अंशुल महाराज का जन्मदिन युवाओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया

अशोकनगर के समाजसेवी अंशुल महाराज का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जिसमें युवाओं और उनके… Read More

September 12, 2024

वात्सल्य गणपति महोत्सव में पहुंचे मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मेद्यावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

विदिशा, 11 सितंबर। वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 के पांचवें दिन विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित… Read More

September 11, 2024