Digvijay Singh

दिग्विजय ने BJP से पूछा सवाल, क्या भाजपा गोडसे को देशभक्त मानती है ?

जोधपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) जोधपुर पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत और अगवानी की। जोधपुर एयरपोर्ट पर बाहर निकलते वक्त उन्होने मीडिया से बातचीत करते हुए जहां महात्मा गांधी की 150वीं जयती पर उनको याद करते हुए खुशी जाहिर की तो वही भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला भी बोला। दिग्विजय सिंह ने भाजपा द्वारा महात्मा गांधी की जयंती मनाकर उन्हे याद कर हर ग्राम पंचायत में 150 किलोमीटर की पदयात्रा करने के निर्देश देने का स्वागत किया।

वहीं दूसरी ओर सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा अपने बयान में नाथुराम गोडसे को देशभक्त बताने की बात कहते हुए भाजपा से नाथुराम गोडसे को देशभक्त मानते है या नहीं, यह सवाल पूछा। दिग्विजय सिंह बोले कि यदि भाजपा नाथुराम गोडसे को देशभक्त मानती है तो उनका विरोध किया जाएगा और यदि नाथुराम गोडसे देशभक्त नहीं मानते है तो उनका स्वागत किया जाएगा।

DOWNLOAD

Back To Top