Headlines
Jodhpur AIIMS Robot Operation

जोधपुर एम्स में रोबोट से किया गया कैंसर का ऑपरेशन

जोधपुर। जोधपुर के एम्स अस्पताल में राजस्थान का पहला रोबोट जिससे गर्दन में कैंसर का ऑपरेशन किया जाना संभव हो रहा है। दअरलस एम्स अस्पताल के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग ने राजस्थान का पहला गर्दन के कैंसर का रोबोट के द्वारा ऑपरेशन किया है। इसमें ऑपरेशन के लिए कान के पीछे छोटा चीरा लगाकर रोबोट के माध्यम से एक तरफ की गर्दन की सारी कैंसर की गांठो जिन्हे लिम्फनो ड्स कहा जाता है, निकाला गया। बता दें कि बिना रोबोट के यह ऑपरेशन के लिए काफी बड़ा चीरा लगाकर सर्जरी की जाती है लेकिन रोबोट से यह ऑपरेशन अब आसान हो गया है।

दरअसल फलोदी एक महिला के मुहँ में जीभ पर बड़ा छाला था जिसकी बायोप्सी करने पर कैंसर का पता लगा वहीं मुहँ का कैंसर गर्दन की लिम्फ नोड्स में जाता है इसिलए गर्दन की लिम्फ नोड्स की सर्जरी भी करनी होती है। जानकारी के मुताबिक मुहँ के ज्यादातर जीभ, या गाल के कैंसर मुहँ खोल कर के ही ऑपरेशन किएजाते है लेकिन गर्दन के सामने बड़ा चीरा लगा कर ही ऑपरेशन करना होता है लेकिन रोबोटिक पद्धति से ऑपरेशन करना बड़ा ही फायदेमंद साबित हो गया है। अब यह जोधपुर एम्स में ही राजस्थान के गरीब व अमीर सभी मरीजों के लिए समान रूप से उपलब्ध है। इस ऑपरेशन से पहले एम्स डायरेक्टर व सर्जिकल ऑन्कोलॉजी प्रोफेसर, डॉ संजीव मिश्रा तथा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जीवन राम विश्नोई ने पूरी प्लानिंग की।

DOWNLOAD

Back To Top