हरिद्वार रामानंद इंस्टिट्यूट को संतों के बीच का विवाद थाने कचहरी तक पहुंचा

हरिद्वार की एक संपत्ति को लेकर निरंजनी अखाड़े के संतों में आरोप-प्रत्यारोप की जंग के साथ ही अब मामला थाने कचहरी तक पहुंच गया है और विवाद की जड़ रामानंद इंस्टिट्यूट है। अपने को रामानंद इंस्टिट्यूट का चेयरमैन बताने वाले रामानंद पुरी ने अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष नरेंदर गिरी के विरुद्ध ज्वालापुर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। साधु रामानंद पुरी की गतिविधियों को देखते हुए उन्हे हटाकर अखाड़े के ही दूसरे संत रविंद्रपुरी को चेयरमैन बना दिया गया है।

हरिद्वार SSP का क्या कहना है ?

हरिद्वार एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि नरेन्द्र गिरी जी की तरफ से गबन का मुकदमा दर्ज हुआ है। अब रामानंदपुरी जी की ओर से मुकदमा दर्ज हुआ है। बताया गया कि क्राइम रोकने के लिये पुलिस सर्तक है। लेकिन आमआदमी की तरह वह भी इस विषय को लेकर चिंतित हैं।

You May Also Like

More From Author