मैहर – सतना जिले के मैहर स्थित त्रिकुट पर्वत पर विराजमान माँ शारदा (Maa Sharda Devi) के दर्शन के लिए नवरात्रि के चलते लाखों की संख्या में श्रद्धालु मैहार धाम पहुंच रहे हैं। बता दें कि प्रसिद्ध मैहर के मां शारदा धाम में नवरात्रि के नौ दिनों तक विशेष महत्व रहता है जहां इस दौरान महाआरती भी की जाती है। वहीं इस अवसर पर कैमरा24 ने मंदिर के प्रधान पुजारी देवी प्रसाद जी से की विशेष चर्चा, जिन्होने मैहर धाम के कई महत्व बताए।
प्रधानपुजारी ने बताया कि वह विगत 40 वर्षों से मंदिर की सेवा कर रहे हैं, जिस स्थान पर गुरू शंकराचार्य ने भी पहुंचकर मां शारदा के दर्शन किए है। पुजारी ने बताया कि पहले राजा महाराजाओं ने यहा आकर पूजन अर्चना की थी जिसके बादसे ही यह स्थान प्रसिद्ध हुआ जहां कई चमतकार होता है। जानकारी दी गई कि एक समय मंदिर में सिर्फ पुजारी और सेवक की मौजूदगी में मंदिर का घंटा दो बार बजा जबकि अदृश्य शक्ति द्वारा मां का श्रंगार कर पूजा करने का चमत्कार देखा गया था।
बता दें कि पुजारी, एक चट्टान के अंदर रहते है जहां ज्योति स्थपना के दिन कई बार ज्योति जलाने का प्रयास किया गया लेकिन ज्योति नहीं जली, लेकिन जब पुजारी ने मां से रोते हुए कामना की तब जाकर अखंड ज्योति जली, जो कि आज तक जल रही है।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More