Navratri 2022 Puja Vidhi : इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर से हो रही है जो पर्व 5 अक्टूबर तक चलेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि नवरात्रि के व्रत और पूजा से जुड़ी खास बातें . मां दुर्गा की पूजा से पहले पूजा स्थल पर कलश की स्थापना की जाती है. घटस्थापना का मुहूर्त इस बार 26 सितंबर की सुबह 6 बजकर 28 मिनट से लेकर 8 बजे तक रहेगा.
स्थापना वाली जगह को अच्छी तरह से साफ कर आटे से चौक बनाया जाता है, फिर लकड़ी का पटा या चौकी रखकर उस पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं. अब इस पर चावल का ढेर लगाकर तांबे का लोटा रखकर उसके ऊपर आम के पत्ते रखें. अब इसमें कलावा बांधेग और फिर उस लोटे के ऊपर नारियल रखा जाता है. इसके अलावा माता के नाम की एक अखंड ज्योति भी जलाई जाती है.
पूजा का पहला नियम ये है कि दीपक को प्रतिमा के सीधे हाथ तरफ ही रखें. दूसरा नियम है कि जब भी दीपक जलाएं उसमें दो या फिर चार बाती होना जरूरी है. वहीं दीपक को पूर्व दिशा में रखकर ही जलाएं.
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More