agra viral constable priyanka

आगरा की वायरल काॅन्स्टेबल हुई परेशान, बोलीं- दे रहीं हूं इस्तीफा अब ना करें परेशान

आगरा, 3 सितम्बर – इंस्टाग्राम पर आगरा की एक महिला काॅन्स्टेबल का अपनी सर्विस रिवाॅल्वर के साथ अपलोड किया गया वीडियो चर्चा का विषय तो बना ही लेकिन ट्रोल होने के बाद आखिरकर इस महिला काॅन्स्टेबल ने अपने पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया है… सोशल मीडिया पर एक और वीडियो अपलोड करते हुए आगरा की काॅन्स्टेबल प्रियंका मिश्रा ने अपने इस्तेफी की जानकारी देते हुए लोगों से अब उन्हे परेशान ना करने का आग्रह किया है…

दरअसल 24 अगस्त को महिला आरक्षी प्रियंका मिश्रा को लाइन हाजिर किया गया था। कानपुर निवासी प्रिंयका की एमएम गेट थाने में तैनाती थी। झांसी में ट्रेनिंग के बाद आगरा में उनकी पहली तैनाती है। वह सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने का शौक है। उन्होंने एक वीडियो वर्दी में हाथ में रिवाल्वर लेकर बनाया था। वीडियो रंगबाजी को लेकर था। जिसमें बोला गया था कि उत्तर प्रदेश में पांच.पांच साल के लड़के कट्टा चलाते हैं। इसी वीडियो के वायरल होने के बाद सीओ कोतवाली अर्चना सिंह की रिपोर्ट पर उन्हें लाइन हाजिर किया गया था। यह वीडियो वायरल होने से पहले इंस्टाग्राम पर उनके सिर्फ एक हजार फालोअर्स थे।

वर्तमान में उनके फालोअर्स की संख्या 15,400 है। उनका वर्दी वाला वीडियो बहुत वायरल हुआ था। प्रियंका मिश्रा ने एसएसपी मुनिराज जी को अपना इस्तीफा सौंपा है। एसएसपी मुनिराज ने बताया कि फिलहाल इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। प्रियंका पुलिस परिवार की सदस्य हैं। वजह जानी जाएगी। अभी तक जानकारी मिली है कि सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को लेकर कमेंट किए जा रहे हैं। इससे वह आहत हैं। उनके परिजनों को भी बुलाया जाएगा। उनसे बातचीत की जाएगी। जांच कराई जाएगी।

प्रियंका मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक भावुक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के नीचे उन्होंने लिखा है कि आप सबका कहना है कि मैंने अभद्रता की वीडियो में। मुझे उल्टा सीधा बोल रहे हैं। अगर ऐसा लगता है कि मैंने बहुत बड़ा अपराध कर दिया है तो मैं अपनी स्वेच्छा से नौकरी से त्यागपत्र देने के लिए तैयार हूं।

Back To Top