बुरहानपुर जनपद CEO अनिल पवार गिरफ्तार, फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाला मामला

बुरहानपुर। बहुचर्चित फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में बुरहानपुर जनपद सीईओ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रेसवार्ता के दौरान बुरहानपुर सीएसपी प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया कि बीति देर रात जिला जनपद पंचायत के सीईओ अनिल पवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बताया गया कि लोगों को मौखिक रूप से काउंसलिंग पर बुलाया गया जिसका कोई सूचना पत्र जारी नहीं हुआ और फिर नियुक्ती पत्र जानकारी कर दिया गया। जानकारी मिली है कि आरोपी अनिल पवार घोटाले मामले में स्वयं ही फरियादी थे लेकि उन पर आरोप सिद्ध होने के बाद करपशन एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

दरअसल यह घोटाला 2008 से 2013 तक शिक्षा भर्ती में किया गया हैं जिसका पर्दाफाश होने के बाद शिक्षक भर्ती घोटाले में अब तक 67 शिक्षक बर्खास्त हो चुके हैं और 1 बाबू सहित 4 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।

You May Also Like

More From Author