उन्नाव। योगी सरकार भले ही भ्रस्टाचारियो को जेल भेजने के दावे कर रही हो और उत्तर प्रदेश को भ्रस्टाचार मुक्त कराने की बात कर रही हो लेकिन योगी सरकार के दावे उन्नाव जनपद के मियांगंज में दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है। आपको बता दें इस ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी व पंचायत मित्र की मिली भगत से ला खों रुपये, बिना काम कराए ही निकाल लिए गए है। और तो और पहले से लगे खड़ंजे को उखाड़ कर दूसरी जगह लगवा दिया गया जिसको नया दिखाकर लाखो रुपये गमन करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।
उन्नाव जनपद का मियागंज ब्लाक में इस प्रकार से हो रहे भ्रस्टाचार से ग्रामीणों में आक्रोश है, ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के मोहलिया ग्राम में परसुराम के घर से देवीन मंदिर तक खड़ंजा का कार्य होना था पर बिना कार्य करवाये ही लाखो रुपये निकाल लिए गए, जिसकी शिकायत भी की लेकिन ब्लाक स्तर से अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। हालांकि ग्रामीणों ने हसनगंज उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More