बाबा विश्वनाथ से जुड़ा गौरीशंकर मंदिर कन्नौज का इतिहास

कन्नौज। महाशिवरात्रि के अवसर पर उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के गंगा तट स्तिथ अति प्राचीन सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में शिवलिंग के दर्शन के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

मीडिया से रूबरू हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि कन्नौज के बाबा गौरीशंकर मंदिर का इतिहास काशी के बाबा विश्वनाथ से जुड़ा हुआ है और यहां का दर्शन करना काशी के बाबा विश्वनाथ बाबा के दर्शन करने के बराबर है।

बता दें कि मंदिर में दर्शन करने देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। वहीं शिवरात्रि पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

चेन्नई से आये श्रद्धालु डॉ धर्मेंद्र ने बताया कि वह हर साल शिवरात्रि को यहाँ दर्शन करने आते है जो बाबा के दर्शन करता है उसकी मनोकामना जरूर पूर्ण हो थी है।

You May Also Like

More From Author