हरिद्वार के स्नान घाट पर शीतलहर, लोगों ने की अलाव जलाने की मांग

  • हरिद्वार में सुबह से ही कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम

  • पुलिसकर्मी भी ठंड से निपटने अलाव का सहारा ले रहे

हरिद्वार कड़ाके की ठंड के इस मौसम में पहाड़ों में जहां बर्फबारी हो रही है वहीं मैदानी इलाकों में अब शीतलहर और कोहरे ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। उत्तराखण्ड के हरिद्वार में सुबह से ही कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है जबकि ठंड में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। हरिद्वार में विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरकी पौड़ी पर भी शीतलहर का प्रकोप देखा जा सकता है कोहरे की धुंध में जहां हरकी पैड़ी पर सन्नाटा पसरा हुआ है वही सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी ठंड से निपटने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। हालांकि शीतलहर के चलते लोगों को स्नान करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं प्रशासन द्वारा इस बार स्नान घाट क्षेत्र में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है जबकि लोगों ने अलाव जलाने की मांग की है। VIDEO

You May Also Like

More From Author