हरिद्वार में नहीं विशाल गौशाला, भटक रहीं हिन्दुओं की पूजनीय गाय

Haridwar – धर्मनगरी हरिद्वार में जहां लाखों की संख्या में हिंदू श्रद्धालु हर दिन तीर्थ के लिए आते हैं वहीं दूसरी ओर हिन्दुओं की पूजनीय गाय आवारा पशु के तौर पर सड़क पर भटकती एवं कूड़ा खाती नजर आती है। हालांकि हरिद्वार में गौशाला तो हैं लेकिन विशाल नहीं जिससे की हजारों गायों को वहां रखकर चारे पानी की व्यवस्था की जा सके। हालांकि सरकार के साथ लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा क्योंकि जो कचड़ा वाहर फेका जाता है उसका सेवन ही पशु करते हैं। वहीं दसूरी समाजसेवी, जेपी बडोनी ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र प्रेशित किए गए लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया जबकि मामले में प्राचीन अवधूत मंडल, महंत रूपेंद्र प्रकाश ने विशाल गौशला निर्माण की मांग रखी है।

You May Also Like

More From Author