हरिद्वार में अनाज से बनवाई गई श्रीगणेश की मूर्ति

HARIDWAR | हरिद्वार : गंगा में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इस बार श्री महामाया गणपति संगठन ने अनाज से गणपति (Shri Ganesh) बनवाए हैं जिसमें कई प्रकार की दालों और ड्राई फ्रूट्स का भी प्रयोग किया गया है। बताया गया कि विसर्जन के बाद गंगा मैली ना हो बल्कि जब जब मूर्ति विसर्जन गंगा में किया जाए तो इन दालो और ड्राई फ्रूट्स का प्रयोग मछली अपने भोजन में कर सकती है जहां एक ही तरह से श्रद्धा के साथ पर्यावरण संरक्षण का काम भी किया जा सके। मूर्ति बनाने में पांच प्रकार की दालों का उपयोग किया है जिनमें साबुत धुली मूंग, चावल, उड़द, लाल मसूर, काजू तथा बादाम प्रमुख हैं।

You May Also Like

More From Author