हरिद्वार में 28 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा कांवड़ मेला

  • हरिद्वार में 28 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा कांवड़ मेला
  • हरिद्वार में पुलिस एडीजी ने फोर्स की ब्रीफिंग की
  • हरिद्वार में 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं: पुलिस
  • 100 सेकेक्टर, 26 जोन और 7 सुपर जोन बनाये गये हैं: पुलिस
  • सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से रखी जायेगी निगरानी: पुलिस

तीर्थ नगरी हरिद्वार में 28 जुलाई से 9 अगस्त तक कांवड मेला चलेगा। एडीजी लाॅ एंड आॅर्डर, अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि हरिद्वार में 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात किये गये है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से 100 सेकेक्टर, 26 जोन और 7 सुपर जोन बनाये गये हैं। बताया गया कि असामाजिक तत्वों पर लगाम कसी जायेगी। जानकारी के मुताबिक पूरे रूट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं तथा ड्रोन कैमरों की मदद् से उपर से भी निगरानी रखी जायेगी। नोइस पोल्यूशन पर अधिकारी ने बताया कि किसी को यह करने का अधिकार नहीं है तथा मेले को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में पुलिस की मदद् करने का अग्राह किया गया है।

You May Also Like

More From Author