रेल यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं का तोहफा, 2021 में होगा हरिद्वार महाकुंभ

  • रैन बसेरे, GRP RPF थाने सहित कई सुविधाओं का उद्घाटन

हरिद्वार। 2021 के महाकुंभ से पहले केंद्रीय रेल मंत्रालय ने कुंभ नगरी हरिद्वार को बड़ी सौगात देते हुए रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए कई अत्याधुनिक सुविधाओं का तोहफा दिया है। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिंहा हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन पर हाल ही में तैयार किए गए रैन बसेरे जीआरपी आरपीएफ थाने सहित कई सुविधाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान हरिद्वार से सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक पूर्व सांसद तरुण विजय प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट सहित रेलवे के आला अधिकारी उपस्थित थे। VIDEO

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में 2021 में होने वाले कुंभ के लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह से तैयार है कुंभ में न केवल हरिद्वार बल्कि देश के विभिन्न इलाकों से यहां के लिए ट्रेन चलाई जाएंगी ताकि कुम्भ में आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी ना हो रेल राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि हरिद्वार और देहरादून स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने की पूरी कवायद चल रही है इसके अलावा अत्याधुनिक सुविधाओं से हरिद्वार रेलवे स्टेशन को लैस किया गया है।

You May Also Like

More From Author