हरिद्वार में काँवड़ मेले के बाद लगा गंदगी का अम्बार

  • चारों ओर फैली गंदगी के कारण लोग परेशान
  • बारिश के मौसम में गंभीर बीमारियां पनपने का खतरा
  • डाॅक्टर ने दी बाहर के व्यंजन ना खाने की सलाह
  • 11 जुलाई से नगर निगम चलायेगा सफाई अभियान

धर्मनगरी हरिद्वार में काँवड़ मेले के सफल आयोजन के बाद चारों तरफ गंदगी का अम्बार नज़र आ रहा है। बतादें कि लगभग साढ़े तीन करोड़ कांवड़िए हरिद्वार आए लेकिन इस गंदगी को साफ करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। नगर निगम प्रशासन द्वारा 11 जुलाई से सभी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से एक बड़ा सफाई अभियान चलाने की बात सामने आ रही है। गंदगी के कारण गंभीर बीमारी के पनपने और तेजी से फैलने का भी खतरा बना हुआ है।

हरिद्वार में चारो तरफ फैली गंदगी यदि जल्द साफ नहीं की गयी तो स्थानीय लोगो को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। क्योकि बारिश का मौसम है और चिकित्सको की माने तो प्लास्टिक, पॉलीथिन, डिस्पोजल बर्तन और मल मूत्र ये सब पानी से भयंकर रोग पैदा हो सकते हैं। इस समय चिकित्सकों ने ठेलों और दुकानों पर बिकने वाले प्राॅसेस्ड व्यंजन ना खाने की सलाह दी है।


You May Also Like

More From Author