हरिद्वार में भिखारियों का कोई रिकॉर्ड नहीं, सुरक्षा में बड़ी चूक

हरिद्वार। हरिद्वार में पौराणिक महत्व रखने वाले हरकी पौड़ी पर आमतौर पर कई भिखारी बैठे रहते है जिनके बारे में किसी को भी कुछ अता पता नहीं होता है कि यह कौन है और कहाँ से आए है, जबकि हरकी पौड़ी जैसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थल के लिए सुरक्षा की दृष्टि से भी इन लोगों का कोई रिकॉर्ड ना होना बहुत बड़ी चूक साबित हो सकती है। क्योंकि भिखारियों के रूप में कोई भी किसी भी हादसे को हरिद्वार में लगने वाले विभिन्न मेलों के दौरान अंजाम दे सकता है। VIDEO

हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों का भी मानना है कि हरकी पौड़ी पर भिखारी के रूप में कई आपराधिक लोग पुराने समय में पकड़े जा चुके है ऐसे में यह एक बड़ी समस्या है साथ ही इससे यहां आने वाले लोगों को भी इनसे परेशानी होती है। जब सीओ सिटी, धीरेन्दर सिंह रावत से इस मामले में बात की गई तो बताया गया कि समय समय पर इनका सत्यापन किया जाता है। लेकिन अगर देखा जाए तो कहीं ना कहीं हरिद्वार जैसे शहर जहाँ रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं वहाँ के लिए बड़ी चुनौती है।

You May Also Like

More From Author