बाबा रामदेव ने स्वदेशी परिधान शोरूम का उद्घाटन किया

  •  उद्देश्य, विदेशी कंपनियों को देश से उखाड़ फेंकना – बाबा रामदेव

  • पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के 24 वें स्थापना दिवस पर शुभारंभ

हरिद्वार आयुर्वेद और योग में दुनिया भर में परचम लहराने के बाद अब योग गुरु बाबा रामदेव पूरी तरह से टैक्सटाइल इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं। बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ में नए टैक्सटाइल ब्रांड परिधान के पहले शोरूम का उद्घाटन किया। बता दें कि पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के 24 वें स्थापना दिवस पर ही शोरूम का उद्घाटन किया गया है जहां पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने शिरकत की। परिधान के कई ब्रांड लॉन्च करते हुए बाबा रामदेव ने बताया कि ब्रांड पूरी तरह से स्वदेशी हैं और टैक्सटाइल इंडस्ट्री में पतंजलि के उतरने का एकमात्र उद्देश्यदेश  के बुनकरों को पूरी तरह से उनका मेहनताना और देश के कपड़ों को उचित स्थान देना है। VIDEO

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि परिधान नाम से उनके सभी ब्रांड स्पोर्ट्सवेयर, पार्टी वियर, योगा वेयर, किड्स वेयर, लेडीज वेयर और सभी तरह के होंगे। यही नहीं परिधान नाम से बाबा के अंडर गारमेंट, पर्स और फुट वेयर तक बिकेंगे। पूरे देश मे परिधान के 3600 से ज्यादा ब्रांड लांच किए गए हैं। योग गुरु बाबा रामदेव के अनुसार टेक्सटाइल मार्केट पर पूरी तरह से विदेशी कंपनियों  का कब्जा है और उनका उद्देश्य पूरी तरह से विदेशी कंपनियों को देश से उखाड़ फेंकना है।

You May Also Like

More From Author