हरिद्वार का अद्भुत आनंद भैरव मंदिर, पहुंचते हैं देशी-विदेशी श्रद्धालु

हरिद्वार। हरिद्वार का आनंद भैरव मंदिर काफी अद्भुत है, बता दें कि आनंद भैरव मंदिर में भैरव भागवान की प्रतिमा प्रसन्नचित आनंद रूप में विराजमान है, ऐसा माना जाता है कि आनंद भैरव धर्मनगरी हरिद्वार के कोतवाल है जो हरिद्वार क्षेत्र में धर्म की रक्षा करते हैं। हरिद्वार की अधिष्ठात्री मानी जाने वाली माया देवी मंदिर के प्रांगण में स्थित आनंद भैरव मंदिर का संचालन सन्यासीयों का सबसे बड़ा अखाड़ा जूना अखाड़ा करता है।

ऐसा माना जाता है कि हरिद्वार स्थित आनंद भैरव मंदिर हरिद्वार के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है, मान्यता है कि सच्ची श्रद्धा और विश्वास के साथ अगर व्यक्ति आनंद भैरव मंदिर के दर्शन करता है तो मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

ऐसे एक नहीं अनेक उदहारण आनंद भैरव मंदिर में देखने को मिलते हैं जब लोगों के कई मुश्किल से मुश्किल काम आनंद भैरव भागवान के आशीर्वाद से सिद्ध हुए हैं।

हरिद्वार के आंनद भैरव मंदिर में हर दिन देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुचते हैं जिनके लिए मंदिर में होने वाली भव्य आरती अकर्षण का केंद्र रहती है।

You May Also Like

More From Author