Mercedes Maybach S 650 Guard Narendra Modi
World Top Leaders Car : दुनिया के विकसित देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को हमेशा जान का खतरा बना रहता है, ऐसे में बात आती है उनको हाई स्टैंर्ड स्क्यिोरिटी देने की. दुनिया के सबसे ताकतवर नेता सबसे सुरक्षित कार से चलते हैं. ये बुलेटप्रूफ कार ऐसी होती है जिनपर बॉम्ब ब्लास्ट से लेकर खतरनाक गैस अटैक जैसे हमले भी नाकाम हो जाते हैं.
दुनिया के बड़े नेताओं में शुमार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, द बीस्ट (Joe Biden The Beast Car) कार से चलते हैं. जो कार दुनिया की सबसे सुरक्षित कार मानी जाती है. कार को कांच और पॉलीकार्बोनेट की पांच लेयर के साथ तैयार किया गया है जिसकी बॉडी पांच इंच की है और इसके दरवाजे का वजन बोइंग 757 प्लेन के केबिन डोर जितना होता है.
रशियन प्रसिडेंट व्लादमीर पुतिन दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक है और उनके काफिले में शामिल है ऑरुस सिनाट. ये कार केमिकल गैस अटैक से लेकर बॉम्ब ब्लास्ट और स्नाइपर यानी धुआंधार गोलीबारी को भी झेल सकती है. व्लादिमिर पुतिन की कार कम्यूनिकेशन सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों से लैस है, जो इसे एक कमांड सेंटर का रूप देती है. (Aurus Senat Car)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में शामिल की गई है दुनिया की सबसे सुरक्षित कार मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड. ये कार 15 मीटर दूर हुए 15kg TNT विस्फोट, किसी मिलिट्री अटैक और गैस अटैक को आसानी से सह सकती है. ये कार VR10 प्रोटेक्शन लेवल के साथ आती है, जो दुनिया का सबसे ऊंचा प्रोटेक्शन लेवल है. (Mercedes Maybach S 650 Guard)
चीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग के काफिले में शामिल है हांग्की N501. ये कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और चार दरवाजों वाली सेडान कार है. कार में बड़े फ्रंट ग्रिल मौजूद हैं. जिनपिंग जब 2019 में भारत दौरे पर आए थे, तब इस कार को देखा गया था. हांग्की N501 कार एक बार में 800km दौड़ सकती है. (Hongqi 501 Car)
ब्रिटेन की महारानी की क्वीन एलिजाबेथ को सुरक्षा देती है बेंटले स्टेट लिमोजिन. इस कार के केवल दो ही मॉडल बने थे और दोनों ही मॉडल महारानी के काफिले में शामिल हैं. इस कार के दरवाजे इतने बड़े हैं कि महारानी आराम से खड़ी हो सकती हैं, और आम जनता उन्हें कहीं से भी देख सकती है. रिपोट्स की माने तो क्वीन एलिजाबेथ ने खुद इस कार को डिजाइन करवाया था. (Bentley State Limousine)
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां करबडोल पंचायत… Read More
20 फरवरी 2025 को, CIIT कॉलेज विदिशा ने अपनी स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों का… Read More
अमरवाड़ा। छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का अमरवाड़ा में… Read More
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के Amarwara तहसील के ग्राम पौनार में जय अम्बे पेट्रोल… Read More
विदिशा के राजीव नगर स्थित CIIT कॉलेज में 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के… Read More
विदिशा: विदिशा जिले के ग्राम ओलिंजा में श्रीकालभैरव भगवान की प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर… Read More