Online Gaming In India दुनिया में का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है यहां कुछ लोग मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाने के लिए भी गेम्स खेलते है. फिलहाल ऑनलाइन गेमिंग की चर्चा जीएसटी की वजह से हो रही है. GST council की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग पर 28% GST लगाने के प्रस्ताव पर चर्चा होने की संभावना है ऑनलाइन गेमिंग के समूचे मूल्य पर कर लगाए जाने पर बात हो रही है साथ ही साथ इसमें एंट्री फीस भी शामिल करने को कहा जा रहा है. मामला राज्यसभा तक पहुंच चुका है ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर भारत में आॅनलाइन गेमिंग का व्यापार कितना बड़ा है?
अगर ऑनलाइन गेमिंग की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में साल 2019 में 37.65 बिलियन डॉलर का आंकड़ा था और रिपोर्ट्स की माने तो 2025 तक इसका कारोबार 122.05 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. यदि हम विकासशील देश भारत की बात करें तो युवाओं के इस देश में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री का 2016 का आंकड़ा 543 मिलियन डॉलर था और ये आंकड़ा 2020 आते आते 18 फीसदी तक बढ़ गया. आप को बता दें कि साल 2011 में भारत में 13 हजार 600 करोड़ रुपये का ऑनलाइन बिजनेस का कारोबार था जिसमें ऑनलाइन कैजुअल गेमिंग सेंगमेंट का अहम हिस्सा माना जाता है।
हाल ही में देखा गया है कुछ मोबाइल गेम युवाओं को अपराध की दुनिया में भी धकेल रहे हैं. गेमिंग के प्रेशर में आकर आर्थिक रूप से खुद को कमजोर करते युवाओं को एक तहर का गेम एडिक्शन अपना शिकार बना रहा है. इन सभी के चलते सरकार ने कई गेम्स को जहां ब्लॉक किया है तो वहीं युवाओं को अपराध की दुनिया में जाने से रोकने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर गेमिंग व्यापार में से सरकार को क्या फायदे मिले, इसपर भी विशेष गौर दिया जा रहा है.
भोपाल में दो दिवसीय MP Global Investors Summit 2025 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने… Read More
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां करबडोल पंचायत… Read More
20 फरवरी 2025 को, CIIT कॉलेज विदिशा ने अपनी स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों का… Read More
अमरवाड़ा। छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का अमरवाड़ा में… Read More
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के Amarwara तहसील के ग्राम पौनार में जय अम्बे पेट्रोल… Read More
विदिशा के राजीव नगर स्थित CIIT कॉलेज में 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के… Read More