What to do with Fake Currency ? अगर आपके पास भी कहीं गलती से नकली नोट आ गया है तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं. क्योंकि ना वो नोट आप घर पर रख सकते हैं और ना ही बाजार में चला सकते हैं. ऐसे में अगर कहीं गलती से आपके पास एक या उससे ज्यादा नकली नोट आ जाते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपको क्या करना है? तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.
किसी एटीएम से नकली नोट निकलने पर आप एटीएम के कैमरे में उसका अगला व पिछला भाग दिखाकर ब्रांच को उसकी जानकारी दें. अगर किसी से लेनदेन करने पर आपको बड़ी संख्या में नकली नोट मिले हैं तो आप उनको आरबीआई की नजदीकी ब्रांच में लेजाकर शिकायत करें. बस आपके पास, ये नोट धोखे से मिलने के पुख्ता सुबूत होने चाहिए.
आप नकली नोट को उसके वॉटरमार्क से पहचान सकते हैं. इसपर महात्मा गांधी की फोटो या करेंसी नोट का डिनोमिनेशन प्रिंट, असली नोट के मुकाबले मोटा व भद्दा होता है. इसके अलावा नोट का Security Thread कागज के उपर नहीं, बल्कि नोट के अंदर ही संल्गन दिखना चाहिए. हालांकि नकली नोट बाजार में चलाने पर IPC की धारा 489C के तहत 7 साल की सजा से लेकर उम्रकैद या फिर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
आसानी से होगी नकली नोट की पहचान ? नकली नोट का पता लगाने के लिए कई तरीके हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है. नकली नोट के बारे में पता करने का सबसे आसानी तरीका है उसे महसूस करना. जी हां नकली और असली नोट के कागज और उसकी मोटाई में बड़ा फर्क होता है. अगर आप लम्बे समय से नोटों का लेदेन अपने हाथों से कर रहे हैं तो आप नकली और असली नोट के फर्क को बड़ी ही आसानी से बता सकते हैं. इसके अलावा नोट के वॉटरमार्क, सुरक्षा धागे और रंग से भी नकली नोट को आसानी से पहचाना जा सकता है.
Top News Today, 21 January 2025: दिनभर की बड़ी खबरों में आज हर तरफ हलचल… Read More
आज की टॉप 10 सुर्खियों में जानिए कर्नाटक के चौंकाने वाले विवाह मामले से लेकर… Read More
Top News Today में जहां एक माला बेचने वाली लड़की की मासूमियत ने Social Media… Read More
Top 10 News Today, 14 January 2025: पाकिस्तान को नसीहत, दिल्ली के खस्ताहाल रास्तों पर… Read More
Top News Today, 13 January: देशभर में राजनीति, धर्म, अर्थव्यवस्था और खेल जगत से जुड़ी… Read More
प्रधानमंत्री के पहला पॉडकास्ट से लेकर क्रिकेट के मैदान पर खतरनाक हादसे, या तकनीकी क्षेत्र… Read More