Headlines

ये खेती आपको बना देगी करोड़पति ! जानें कैसे और कब कर सकते हैं

Best Farming Business Techniques : क्या आपको एक ऐसी खेती के बारे में पता है जो आपको कुछ ही समय में करोड़पति बना सकती है? अगर नहीं तो आइए जानते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं सफेदा के पेड़ों की खेती की यानी यूकेलिप्टस फार्मिंग की.

इस लकड़ी की खेती किसी भी तरह के मौसम में की जा सकती है जबकि पानी का इसपर कुछ खास असर नहीं पड़ता. और यही कारण है कि सफेदा की लकड़ियों से बने सामान की मार्केट में काफी डिमांड है.

ये पेड़ सिर्फ 5 सालों में ही अच्छी तरह से विकास कर लेता है, यानी की इसे 5 साल में ही काटा जा सकता है. लेकिन ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए विशेषज्ञ इसकी कटाई 10 से 12 सालों में करने की सलाह देते हैंण्

एक हेक्टेयर क्षेत्र में यूकेलिप्टस के 3 हजार पौधे लगाए जा सकते हैं जो आसानी से नर्सरी में मिल जाते हैं. हालांकि एक पेड़ से लगभग 400 किलो लकड़ी काटी जा सकती है. बाज़ार में यूकलिप्टस की लकड़ी 6 से 9 रुपए प्रति एक किलो के भाव से बिकती है. ऐसे में अगर हम एक हेक्टेयर में तीन हजार पेड़ लगाते हैं, तो आसानी से करीब एक करोड़ रुपये तक की कमाई की जा सकती है.

Back To Top