Headlines

यूजर्स को मिलेगा 500 GB डेटा, BSNL ने इन यूजर्स के लिए पेश किया प्लान

नई दिल्ली – BSNL ने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए नया प्लान जारी किया है। कंपनी 777 रुपए के नए प्लान में कुल 500 जीबी डेटा एक महीने के लिए दे रही है। इस प्लान को कंपनी ने नए यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। BSNL ब्रॉडबैंड सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए एक के बाद एक नए प्लान जारी कर रही है। अब कंपनी ने 777 रुपए का प्लान जारी किया है, जिसमें यूजर को 500 जीबी डेटा मिलेगा। यहीं नहीं वैधता के दौरान डेटा खत्म हो जाने के बाद भी यूजर्स को 2एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा। हालांकि ये प्लान केवल नए यूजर्स के लिए है, जो बीएसएनएल से जुड़ना चाहते हैं। इसके अतिरिक्त ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा के साथ भी आता है, जिसके तहत यूजर देशभर में किसी भी नेटवर्क पर फ्री वॉइस कॉल कर सकते हैं। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक नए प्लान को कंपनी ने बीएसएनएल Fibro Combo ULD 777 नाम दिया है, जो पैन इंडिया स्तर पर 12 जून 2018 से उपलब्ध होगा। इस प्लान की वैधता एक महीने की है, लेकिन यदि कोई यूजर चाहे तो वह पूरे साल के लिए ये प्लान खरीद सकता है। इसी प्लान को 8,547 रुपए में एक साल के लिए खरीदा जा सकता है, जबकि दो साल के लिए इस प्लान को 16,317 रुपए में खरीदा जा सकता है। यूजर 23,310 रुपए देकर प्लान को तीन साल के लिए खरीद सकते हैं। प्लान में यूजर को 50 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा। 500 जीबी की लिमिट खत्म हो जाने के बाद यूजर 2 एमबीपीएस की स्पीड से फ्री डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त बीएसएनएल एक फ्री ईमेल आईडी और 1जीबी फ्री स्पेस भी मुहैया करा रही है। यूजर्स को इस प्लान को लेने के लिए एक महीने की सिक्योरिटी के रूप में 777 रुपए अलग से देने होंगे। वहीं यूजर फ्री कॉलिंग का लाभ बिना किसी सीमा के उठा सकते हैं। अनलिमिटेड कॉलिंग के अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसके अतिरिक्त कंपनी ने चार नए प्लान भी जारी किए हैं, नया प्लान 99 रुपए, 199 रुपए, 299 रुपए और 399 रुपए में उपलब्ध है। ये प्लान सभी यूजर्स के लिए हैं।

Back To Top