Headlines
google ban call recording

Google Ban Call Recording Apps : 11 मई से बंद हो जाएगी आपके मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग, देखे क्या है गूगल की नई पॉलिसी

Google Ban Call Recording Apps : अगर आप अपने फोन में थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग एप यूज़ करते हैं तो ये खबर आपके काम की है, क्यों कि कुछ ही दिनों में ये कॉल रिकॉर्डिंग एप आपके फोन में काम करना बंद कर देगा. दरअसल कई मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग की फै​सिलिटी नहीं होती है, ऐसे में यूजर गूगल प्ले स्टोर से कॉल रिकॉर्डिंग एप को इंस्टॉल कर लेते हैं. ऐसे में यूजर का डाटा चोरी होने और अकाउंट्स के हैक होने का खतरा बढ़ जाता है. अब 11 मई से ऐसे कई एप्स को प्ले स्टोर से ब्लॉक कर दिया जाएगा.

Google कई सालों से कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स और उनकी सेवाओं के खिलाफ है, क्योंकि कंपनी का मानना ​​है कि यह यूजर्स की प्राइवेसी का खत्म करते हैं. इसी वजह से, Google ने अपने डायलर ऐप पर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर दिया है. जब भी आप किसी का कॉल रिकॉर्ड करेंगे तो दानों साइड एक वॉइस अलर्ट सुनाई देगी – “This Call is now being recorded”

हालांकि ये पालिसी, उन मोबाइल फोन्स को एफेक्ट नहीं करेगी जिन मोबाइल्स में बिल्टइन कॉल रिकॉर्डिंग है, यानी मोबाइल कम्पनी ने पहले से ही कॉल रिकॉर्ड करने की फै​सिलिटी दी हुई है. इसके अलावा, जो स्मार्टफोन पहले से इंस्टॉल किए गए Google डायलर के साथ आते हैं, उनमें भी आप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं

Back To Top