परिवार सदस्यों के साथ साथ आज के समय में घर की समस्या भी मुख्यिा को बेहद सताने लगी है। बढ़ती हुईं चोरियों की घटना के कारण परिवार सदस्य कहीं भी जाने से पहले कई बार सोचने को मजबूर होते हैं। सुरक्षा के लिये कहीं पालतू कुत्ते को पाला जाता है तो कहीं गार्ड को तैनात किया जाता है कभी कभी तो इस डर से परिवार के किसी सदसस्य को ही घर में रूकना पड़ता है। इस स्थिति में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी तकनीक जिसका इस्तेमाल कर आप कहीं से भी अपने घर और घर में मौजूद लोगों की स्थिति का पता लगा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं ऐसे कुछ मोबाइल एंड्राॅइड ऐप की जो आपको सर्वेलाएंस सिस्टम पर मोटी रकम खर्च किए बिना घर और घरवालों से जोड़े रख सकते हैं।
so lets get started……
जैसा कि इस ऐप के नाम में पूरा जिक्र कर दिया गया है। आप अपने पुराने फोन को इस ऐप से जोड़कर घर व दुकान की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। यानी, आपको महंगे सर्वेलाएंस पर पैसा खर्चने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर बेहतर इंटरनेट से आप फोन को जोड़ते हैं तो उच्च तकनीक की वीडियो स्ट्रीमिंग इस ऐप से संभव है। मोशन डिटेक्शन फीचर भी इसमें मौजूद है।
इस एप को उपयोग करने के लिये एक पुराना फोन लीजिए और उसे वाई-फाई की मदद से उसे लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो डिवाइस बना दीजिए। प्रिजेंस एक वीडियो कैमरा ऐप है, जिसमें सर्वेलाएंस फीचर है। इसमें आपके फोन और घर पर रखे फोन के बीच से वीडियो-ऑडियो का आदान प्रदान हो सकता है। मोबाइल को एक स्थिती में सेट करने के बाद ऐप को ऐक्टिव कर दीजिए आपको बताना चाहेंगे की इस ऐप में मोशन डिटेक्शन फीचर भी है जो कि किसी हरकत पर आपको नोटीफाय करेगा।
इस ऐप में दो मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के बजाय, एक मोबाइल और कम्प्यूटर या लैपटाॅप की जरूरत पड़ेगी। जैसा कि नाम से आप अंदाजा लगा सकते हैं, इस ऐप की मदद से नजर रखना संभव है। आपके मोबाइल में इस ऐप को इंस्टाॅल करने के बाद अपने पीसी पर वेबसाइट पब्ंउैचल.बवउ पर जाकर लॉगिन कीजिए। अब पीसी पर लगा वेबकैम एक सीसीटीवी कैमरा के रूप में काम और आपका मोबाइल माॅनीटर के रूप में काम करेगा। इस ऐप में भी मोशन डिटेक्शन फीचर है।
यह एक मोबाइल सिक्यॉरिटी कैमरा ऐप है, जिससे दूर बैठे घर की सुरक्षा पर नजर रखना संभव हो गया है। इस ऐप के जरिए आप किसी भी स्मार्टफोन को सिक्यॉरिटी कैमरे में स्विच कर सकते हैं। घर में पड़े किसी भी पुराने स्मार्टफोन को आप उपयोग में ले सकते हैं।
इस ऐप की मदद से भी किसी पुराने फोन को सर्वेलाएंस सिस्टम में बदला जा सकता है। ऐप की खासियत है कि यह तस्वीरें भी रिकॉर्ड करता है और मोशन डिटेक्ट करने पर आपको ई-मेल के जरिए अलर्ट करता है।
[simple-payment id=”394″]
विदिशा, 29 दिसंबर 2024: भोपाल से बीना और बीना से भोपाल रूट पर चलने वाली… Read More
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More