विदिशा के ग्राम मदागंज में हो रहा अवैध उत्खनन्

  • आखिर क्यों खामोश बैठे हैं जिम्मेदार अधिकारी ?
  • स्कूल के पास चल रही मशीनें, शोर के कारण नहीं पढ़ पाते बच्चे
  • क्रेशर मशीन के कारण उड़ती है धूल, बच्चे हो रहे प्रभावित
  • क्षेत्र में उत्खनन् के कारण हो गये हैं बड़े-बड़े गड्ढे

विदिशा जिले के सिरोंज के ग्राम मदागंज में अवैध उत्खनन् हो रहा है। दरअसल ग्राम के स्कूल क्षेत्र के पास क्रेशर मशीन से अवैध उत्खनन् किया जा रहा है जिसके कारण स्कूली बच्चों का भविष्य काफी प्रभावित हो रहा है। केन्द्र लगाने वाली महिला के मुताबिक जब बच्चे आते हैं तो क्रेशर मशीन चलने के कारण धूल उड़ती है और तेज अवाज़ होने के कारण बच्चों को पढ़ाना काफी मुश्किल हो जाता है।

ग्रामीण ने बताया कि बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं जिसके के कारण दो बच्चों की गिरकर मृत्यु भी हो गई है। स्कूल के पास मशीन चलने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

मामले में एसडीएम, ब्रिजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पटवारी, तहसीलदार और खजिन शाखा के लिये पत्र लिखा गया है तथा जिला कलेक्टर को भी अवगत कराया जायेगा।


You May Also Like

More From Author