Headlines

DigiYatra Airport App : अब एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चैकिंग होगी आसान ! बस डाउनलोड करें ये ऐप

DigiYatra Airport App : हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ये एक अच्छी खबर है, क्योंकि एयरपोर्ट की एंट्री से लेकर सिक्योरिटी चेक और बोर्डिंग गेट पर होने वाली चैकिंग अब आपके लिए और आसान होने वाली है.

दरअसल दिल्ली और बेंगलुरू एयरपोर्ट ने घरेलू यात्रियों के फेशियल रिकॉग्नाजेशन के लिए एक ऐप डिजियात्रा की शुरुआत की है.

इस एप पर रजिट्रेशन करने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट पर होने वाली सिक्योरिटी चैकिंग में परेशानियों से छुटकारा मिल सकेगा.

ऑफिशियल बयान के मुताबिक ये एप अभी टेस्टिंग मोड में है जिसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट के टी3 टर्मिनल पर इसे सिर्फ घरेलू यात्रियों के लिए उपयोग में लिया जा रहा है.

टर्मिनल 3 से एयर एशिया इंडिया, एअर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तारा विमान चलते हैं. ऐप पर रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार कार्ड और कोविड वैक्सीनेशन से जुड़ी जानकारी सहित एक सेल्फी भी अपलोड करनी होगी. हालांकि डिजियात्रा ऐप का इस्तेमाल करना पूरी तरह से यात्रियों की स्वेच्छा पर निर्भर है.

Back To Top