एक के बाद एक सभी टेलीकाॅम कम्पनियों ने अपने प्लान चेंज कर दिए हैं, सबसे पहले Vodafone फिर Idea फिर Airtel और अब Reliance JIO ने अपना प्लान चेंज कर दिया है। यहां हम आपको बताएंगे कि कौनसा प्लान आपके लिए अच्छा है। बारी बारी से सभी कम्पनी ने अपने प्लान दरों को बढ़ा दिया है। अब कौनसी सिम यूज करना चाहिए, और कौनसा प्लान यूज करना है, जानें यहां –
यदि सिर्फ आपको आपकी सिम एक्टीवेट रखनी है जिससे की आपके फोन पर ओटीपी, मैसेज या काॅल आ सकें तो आप यह प्लान ले सकते हैं –
रिलायंस जियो
28 दिनों के लिए
98 रू और 198 रू
एयरटेल
28 दिनों के लिए
23 रू और 49 रू
वोडाफोन
28 दिनों के लिए
35 रू और 49 रू
आइडिया
28 दिनों के लिए
49 रू
28 दिनों के लिए यदि आप रिलायंस जियो का पैक लेते हैं तो एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के मुकाबले आपकी 50 रूपयों की बचत होगी।
84 दिनों के लिए 1.5 जीबी डेटा पैक के साथ पैकेज की बात करें तो एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के मुकाबले रिलायंस जियो आपकी 50 रूपयों की बचत कर रहा है।
84 दिनों के लिए 2 जीबी डेटा पैक के साथ पैकेज की बात करें तो एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के मुकाबले रिलायंस जियो लगभग 100 रूपयों की बचत कर रहा है।
बड़ी बात –
मुख्य बात यह है कि एक दम साल भर के लिए पैकेज को एक्टीवेट ना कराए, क्योंकि उसमें कहीं ना कहीं उपभोक्ता का नुकसान होगा, क्योंकि माना जा रहा है कि इस साल टेलीकाॅम इंडस्ट्री अपने प्लान चेंज करती रहेंगीं। हो सकता है कि हफ्ते या महिने में ही फिर से एक बार प्लान चेंज हों।
नेट अच्छा चाहिए और आपको एक जगह रहकर उसे यूज करना है तो आपके लिए ब्राॅडबैंड (Broadband) अच्छा ऑपशन हैं, जिसमें आपको अनलिमिटेड काॅलिंग भी मिलेगी।
पहले जियो फ्री प्लान लाया, फिर 300 रूपए का प्लान किया और अब 600 रूपए का प्लान कर दिया। जिससे लोग अपने बिजनेस, जाॅब और पढ़ाई छोड़कर दिन भर नेट चलाने में लगे हुए हैं। यानि की माना जा सकता है कि टेलीकाॅम कम्पनी ने सभी को दिमागी रूप से कमजोर बना दिया है।
हालांकि किसी भी कम्पनी के प्लान में ना फसें, यानि पूरे साल भर के लिए प्लान को एक्टीवेट ना कराए, ज्यादातर तीन महिने के लिए प्लान एक्टीवेट करा सकते हैं।
रिपोर्ट: कमलेश शर्मा | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रतलाम… Read More
विदिशा, 14 सितंबर 2024: विदिशा के वात्सल्य परिवार द्वारा आयोजित वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 का… Read More
विदिशा की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्राची गुप्ता का जन्मदिन विदिशा के व्यापारियों, वूमंस… Read More
विदिशा के CIIT (Cornell Institute of Information Technology) कॉलेज में गणपति महोत्सव के अवसर पर… Read More
अशोकनगर के समाजसेवी अंशुल महाराज का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जिसमें युवाओं और उनके… Read More
विदिशा, 11 सितंबर। वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 के पांचवें दिन विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित… Read More