आपके चाहने वालों से कौन करता है सबसे ज्यादा बात ? WhatsApp पर ऐसे पता करें

Tech News | एक नॉर्मल चैटिंग से फोटो और वीडियो शेयर करने तक Whats App, मैसेजिंग का एक अहम जरिया बन गया है। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके द्वारा भेजा गया मैसेज आपके दोस्त ने पढ़ा है या नहीं, तो ब्लू टिक के जरिए इसका पता लगाया जा सकता है।  क्या आप ने कभी ये जानने की कोशिश की है आपने Whats App पर सबसे ज्यादा किसके साथ बात की है और सबसे ज्यादा फोटो किसके साथ शेयर की हैं ? अगर नहीं, तो आपको हम इसका तरीका बता रहे हैं। इसके लिए आपको 4 स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले Whats App को ओपन करें
  2. अब जो तीन डॉट्स सीधे हाथ की ओर सबसे उपर दिए गए है उनपर क्लि करें
  3. इसके बाद Settings पर क्लिक करें
  4. अब डाटा और स्टोरेज यूसेज विकल्प पर क्लिक करें
  5. अब स्टोरेज यूसेज पर टैप करें

यहां आपको उन ग्रुप्स या Whats App यूजर्स की लिस्ट दिखाई देगी जिससे आपने सबसे ज्यादा बात की है। अब किसी भी ग्रुप या यूजर के विकल्प पर क्लिक करें। यह आपके द्वारा किए गए टेक्सट, स्टीकर्स, फोटोज, वीडियो और अन्य कंटेंट की जानकारी दिखा देगी।

You May Also Like

More From Author