Headlines

बुदनी में झोलाछाप डाॅक्टर कर रहे मरीजों का इलाज

Budni – सीहोर जिले के बुदनी में झोलाछाप डॉक्टर, मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि बिना डिग्री के ही झोलाछाप डाॅक्टर इलाज करने में लगे हुए हैं। हालांकि डॉ. पीपी मंडल ने बताया कि सिर्फ सर्दी, जुखाम और बुखार का इलाज ही किया जाता है जबकि कंडीशन क्रिटिकल होने पर मरीज को रेफर कर दिया जाता है। लेकिन बात सामने आई है कि डाॅक्टर द्वारा बाबासीर का आॅपरेशन भी किया जाता है। बता दें कि ग्राम बायां में कई वर्षों से एक रेडक्रॉस की सदस्यता पर यह बंगाली डॉक्टर इलाज कर रहा है। हालांकि जब मीडिया मौके पर पहुंची तो मौके से भारी मात्र में दवाईयां मिली। इस मामले में बुदनी बीएमओ विष्णु देशमुख ने बताया कि मैं अपने हिसाब से इसी हफ्ते जांच करूंगा। VIDEO

Back To Top