खाद के लिए सीहोर के किसानों की अनोखी लाइन

सीहोर जिले के कृषि मंडी में खाद के लिए पहुंचे किसानों की अनोखी लाइन देखने को मिली। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह किसान अपनी जगह पत्थर रखकर लाइन में अपनी जगह बना रहे हैं।

माना जा रहा है कि प्रदेश में यूरिया, डीएपी, सरकार ने जितनी मंगाई है वह डिमांड के तौर पर कम है और इसी कारण से प्रदेश में खाद का संकट बना हुआ है। हालांकि कृषि मंत्री और सरकार ने यह दावा किया है कि कहीं भी खाद की किल्लत नहीं है।

बीते दिनों कृषि मंत्री कमल पटेल भी अपने कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये किसानों से बात करते हुए नजर आए थे और खाद की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा किसानों से की थी।

You May Also Like

More From Author