Headlines
Dhaknabari Village Dhar

आजादी के बाद अब मिला आदिवासी किसानों को योजना लाभ

धार। जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर सरदारपुर विधानसभा के अंतिम छोर जंगली इलाके में बसे ग्राम ढाकनबारी में लगभग 63 परिवार निवास करते हैं और सभी परिवार आदिवासी किसान है। इन किसानो को आजादी के कई वर्षों बीत जाने के बाद भी आज तक कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही शासकीय योजनाओ का लाभ नही मिल सका, लेकिन कृषि विभाग ने इस गांव को चिन्हित कर किसानों को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया है।

कृषि विभाग के अधिकारियो ने इस गाँव तक पहुंचकर किसानो का सर्वे कर उन्हे चिन्हित कर सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल की मौजूदगी में किसनों को उन्नत किस्म के बीज, खाद, कृषि यंत्र और पौधे वितरित किए।

Back To Top