Headlines
Corona positive patient

जबलपुर में कोरोना पाॅजिटिव मरीज हुईं ठीक

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोरोना पाॅजिटिव मरीज ठीक होने के बाद अपने घर जा चुकी हैं। बता दें कि बीते दिनों पलक अग्रवाल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिन्हे जबलपुर के मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था, जहाँ उनके माता-पिता भी कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए जाने पर भर्ती किए गए थे। वहीं बीते दो दिन पहले माता-पिता और अब पलक ने कोरोना वायरस को हरा दिया है और अब तीनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि लगभग करीब 17 दिनों से ज्यादा समय तक मेडिकल कालेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती रहने के बाद पलक अग्रवाल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं मीडिया से रूबरू हुई पलक अग्रवाल ने मेडिकल स्टाॅफ को भगवान का रूप बताते हुए समाजसेवियों को भी उनके साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद दिया।

अभी पाँच केस और है कोरोना पीजिटिव

जबलपुर जिले में अभी तक 250 से ज्यादा लोगो के कोरोना टेस्ट किए गए है जिसमे की जेवलर्स संचालक मुकेश अग्रवाल के परिजनों सहित 10 लोग पॉजिटीव निकले है जिसमे की आज इंदौर से आये पत्थरबाज का केस भी शामिल है।बाकी के सभी कोरोना वायरस पॉजिटीव को अभी मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में रखकर उनका ईलाज किया जा रहा है।

Back To Top