खजुराहो में लाॅकडाउन और कर्फ्यू, SDOP ने की कैमरा24 से चर्चा

खजुराहो। छतरपुर जिले के खजुराहो तथा राजनगर में लाॅकडाउन के साथ कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं खजुराहो में लाॅकडाउन और कर्फ्यू के दौरान कैमरा24 संवाददाता ने खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल से बात कर लाॅकडाउन तथा कर्फ्यू की स्थिति में लोगों के सहयोग तथा आगामी रणनीति को जाना।

खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल ने बताया कि कोरोना के मरीज की पुष्टि खजुराहो में हुई थी जिसके बाद कर्फ्यू लगाया गया जिसके तहत पुलिस तथा प्रशासनिक अमला द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर जागरूकता भी फैलाई जा रही है।

जानकारी दी गई कि लगभग 30 विदेशी पर्यटक रूके हुए थे, जिन्की थानों में जानकारी नहीं देते हुए अनाधिकृत रूप से रखा गया था। वहीं इसकी जानकारी लगने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया, जबकि सभी पर्यटकों की मेडिकल जांच कराई गई जिसके बाद एम्बेसी से बात कर उन्हे घर वापस भेजा जा रहा है।

खजुराहो एसडीओपी ने समाजसेवियों का भी आभार माना, जो कि निरंतर पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर भोजन तथा राशन वितरित कर रहे हैं। हालांकि नियम पालन करने पर कुछ समाजसेवियों पर पहली कार्रवाई भी की गई है।

You May Also Like

More From Author