Jabalpur lockdown

जबलपुर में औंधे मुंह गिरे सब्जियों के दाम, सब्जी उत्पादकों पर लाॅकडाउन का असर

जबलपुर। कोरोना वायरस के कारण 3 मई तक के लिए लाॅकडाउन बढ़ा दिया गया है वहीं जबलपुर में लॉकडाउन के कारण सब्जी उत्पादक किसानों पर असर पड़ा है। पहले से ही कम कीमत में सब्जियां बेच रहे किसानों को अब शहर के बाहर ही सब्जियां बेचने के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिए गए है जिसके कारण किसानों की सब्जियों के दाम औंधे मुंह गिर गए है।

किसान ने बताया कि जहां टमाटर दो से पांच रूपए किलो मिल रहे हैं तो वहीं हरी सब्जियां तय किए गए दामों पर बेंची जा रही हैं। जबलपुर के भेड़ाघाट-शहपुरा से सब्जियां लाकर शहर में बेचने वाले किसानों की इस महामारी के बीच लागत तक नही निकल पा रही है और आलम ये है कि मजबूरन सस्ती सब्जियां बेचना पड़ रहा है। हालांकि किसानों ने प्रशासन से कुछ राहत देने की मांग की।

Back To Top