धार में 9 कोरोना पाॅजिटिव केस हुए, तीन स्टाॅफ के और एक परिजन मिला पाॅजिटिव

धार। मध्य प्रदेश के धार में निरंतर कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बीते दिन धार में जहां कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 6 थी तो अब अचानक यह संख्या बढ़कर 9 हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक जहां तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वास्थ्य विभाग के है तो वहीं एक परिजन भी पॉजिटिव मिला है।

धार CMHO, डॉ एस के सरल ने बताया कि चार नए केस सामने आई है जिनमें से तीन स्टाॅफ के है जबकि एक युवक नर्स का भाई है। हालांकि जिले में अभी ऑफिशियल रूप से 9 केस माने है जबकि एक अन्य मरीज को इंदौर से कनेक्टेड बताया जा रहा है।

बता दें कि शुक्रवार दोपहर को आई रिपोर्ट में निजी अस्पताल की स्टाफ नर्स के भाई को संक्रमण की पुष्टि हुई है जो कि पहले से ही जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। इसके अलावा जिला अस्पताल का एक सफाई कर्मी सहित 2 स्टाफ नर्स भी पॉजिटिव पाई गई हैं जिसके बाद सभी को आइसोलेट कर लिया गया है।

You May Also Like

More From Author