सतना के कुसियरा जंगल में मिला बाघ का शव, वर्चस्व की लड़ाई में गई जान

सतना। जिले के चित्रकूट के जंगल मे बाघ का मिलने के बाद हड़कम्प मच गया। जानकारी के मुताबिक चित्रकूट के चितहरा बीट में बाघ का शव मिला है जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाघ के शव को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि बाघ का शव लगभग दो दिन पुराना है जबकि आपसी वर्चस्व की लड़ाई में नर बाघ की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं वन विभाग अब जांच में जुट गया है।

कुसियरा जंगल में एक नर बाघ का शव मिला है जिसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल की जिस दौरान आशंका जताई गई कि यह शव लगभग दो दिन पुराना है और दो नर बाघों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में बाघ की मौत हुई है।

दरअसल मझगवां वन परिक्षेत्र अंतर्गत चितहरा के जंगल का यह मामला है। जानकारी के मुताबिक पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघो का विचरण यहां पर रहता है, और बाघ अक्सर मझगवां सहित आसपास के क्षेत्र में देखे जाते है। पन्ना में टाइगर रिजर्व फारेस्ट और नेशनल पार्क है जहां से कई बार बाघ मझगवां के जंगलों में आ जाते हैं। हालांकि शव का पीएम कराने के बाद दाह संस्कार किया गया।

You May Also Like

More From Author